हिम गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर के 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर बोर्ड की टॉप 20 सूची में शामिल
27 मई 2023
बीना चौहान
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें हिम गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर का परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय के 11 विद्यार्थियों ने बोर्ड की टॉप 20 सूची में अपना नाम दर्ज करवाया जिसमें गार्गी ठाकुर ने 700 में से 671,अंशिका शर्मा ने 670,शिवम ने 664,प्रियांश ठाकुर ने 660, देव्यांश ने 656,निष्ठा शर्मा ने 654,निशिता शर्मा ने 654,देवांश ठाकुर ने 641,रजत ठाकुर ने 640 तथा आंचल ने 636 अंक प्राप्त किए इस अवसर पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बच्चों को बधाई दी व विद्यालय के चेयरमैन राजेश सिंह ठाकुर ने इस खुशी के अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी