28 मई 2023
राजेश रनौट
स्वर्गीय नेहा के 28 में जन्मदिन पर नेहा मानव सेवा समिति ने 7 वर्षों के पश्चात अपने वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया। यह आयोजन पवित्र सीरगंगा के किनारे निर्माणाधीन देव धाम के प्रांगण में आयोजित किया गया। उत्सव में हरियाणा से 86 वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी श्री बलवंत सिंह यादव ने तथा 150 बार से अधिक रक्तदान कर चुके रक्त रत्न श्री रणदीप बत्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्थानीय विधायक श्री राजेश धर्माणी जी तथा श्री रामपाल चोपड़ा ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई। स्वामी श्री राजेंद्र गिरी जी तथा सुप्रसिद्ध कथा व्यास कृपाल आनंद जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पिछले 7 वर्षों में आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत करना तथा विभिन्न क्षेत्रों में मानवता की सेवा में जुटे समाजसेवियों को सम्मानित करना था। साथ ही साथ यह स्वर्गीय नेहा बरूर की 28 वी जयंती भी थी।
इस मौके पर कर्नल जसवंत सिंह चंदेल, मिनर्वा स्कूल के संस्थापक चंदेल बंधुओं श्री प्रवेश चंदेल- राकेश चंदेल, शिवा शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक श्री पुरुषोत्तम शर्मा, योग गुरु श्री नरेश नड्डा, रजत बायोटेक के संस्थापक रजत सोनी, संतोषी देवी व श्री ब्रह्म दास को *समाज रत्न* पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर 87रक्त दाताओं में रक्तदान भी किया। सोसाइटी के संस्थापक व सचिव श्री पवन बरुर जी ने सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान करते हुए बताया कि नेहा मानव सेवा सोसायटी समाज के हर क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के योगदान को सम्मानित करती है इसी उद्देश्य से कृषि के क्षेत्र में योगदान देने वाले श्री दीनानाथ और श्री राकेश कुमार को कृषक रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया तथा दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री विद्यासागर शर्मा को गोपाल रत्न पुरस्कार दिया गया। कला के क्षेत्र में अद्वितीय भूमिका निभाने के लिए मास्टर अमन कपिल, श्री रवि कुमार तथा श्रीमती नताशा सिंह चौहान को कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भगेड़ में स्थापित गो सेवा सदन के संस्थापक श्री सुनील कुमार की अगुवाई मैं तैयार किए हुए बच्चों को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें स्कूल किट प्रदान किए गए। अपनी जान पर खेलकर दूसरों को बचाने के लिए श्री शेखर ठाकुर श्री शुभम भारद्वाज श्री शंकर राणा श्री सदाराम को *जज्बे को सलाम* टाइटल दिया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए तथा सेवा करने के लिए आरजू साईं, इंदिरा चंदेल, मोनिका शर्मा उषा देवी, कांता देवी रुकमा देवी अनु ठाकुर और सरसा देवी को *श्री शक्ति* पुरस्कार दिया गया। नेहा मानव सेवा सोसायटी के सेवा प्रकल्पों में विशिष्ट योगदान देने वाले तथा समाज सेवा करने वाले समाजसेवियों को *सेवा श्री* पुरस्कार दिया गया जिसमें दरिद्र नारायण सेवा समिति घुमारवीं, गो माता सेवा समिति पडयालग, रिंपी सेवा समिति बधाघाट, बीडीटीएस यूनियन बरमाणा और श्री सतपाल महाजन दधोल को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नरवेंद्र देव ने सोसाइटी का परिचय करवाया तथा श्री राकेश मनकोटिया ने सोसाइटी का वार्षिक रिपोर्ट तथा आय व्यय लेखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जिला अस्पताल बिलासपुर से चिकित्सा विभाग की टीम रक्त एकत्रित करने के लिए पहुंची। श्री पवन बरुर जी ने समस्त समाजसेवियों और अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सब के योगदान से ही नेहा मानव सेवा सोसायटी यह सब कार्य कर पा रही है उन्होंने व्यवस्था में जुटे सभी स्वयंसेवकों का भी धन्यवाद किया।