नेरचौक, 28 मई (बीना चौहान) समाजसेवी संस्था एजुकेशन फॉर सोशल अवेयरनेस एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट की बैठक प्रधान हरीश कौंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में संस्था के पदाधिकारियों हरीश कुमार, सचिव हरी सिंह, टेकचन्द भारद्वाज, घनश्याम, दुर्गा दास, खनिया राम मुख्य रूप से उपस्थित हुए बैठक में संस्था द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों एवं आने वाले समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करने के बाद निर्णय लिया गया कि संस्था अपने साथ समाजसेवी भाव रखने वाले लोगों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाएगी साथ ही पंचायत स्तर पर समनवयको की नियुक्ति की जाएगी ताकि संस्था हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच कर अपनी सेवा प्रदान कर सके प्रधान हरीश कौंडल ने कहां की संस्था हस्तशिल्प ,लघु उद्योग संचालकों और अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए पारंपरिक काम करने वाले कारीगरों के उत्थान के लिए भी कार्य कर रही है इसी कड़ी के तहत रविवार को संस्था के पदाधिकारियों ने उपमंडल बल्ह के रति क्षेत्र में दो लघु उद्योगों का दौरा किया और उनमें आवश्यक सुधार और उनके उत्थान के लिए कार्य करने का निर्णय लिया इन उद्योगों को कौशल विकास और आधुनिक तकनीक से जोड़कर नया रूप प्रदान किया जाएगा।