नवालोक आदर्श विद्यालय खनसरा में वेस्ट मैनेजमेंट व सिंगल न्यूज़ प्लास्टिक पर छात्रों व अध्यापकों के लिए टेरा फ्रेंड इको क्लब के सौजन्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
30 मई 2023
राजेश रनौट
नवालोक आदर्श विद्यालय खनसरा में वेस्ट मैनेजमेंट व सिंगल न्यूज़ प्लास्टिक पर छात्रों व अध्यापकों के लिए टेरा फ्रेंड इको क्लब के सौजन्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विज्ञान तकनीक और पर्यावरण के सौजन्य से आयोजित इस कार्यशाला में प्रदूषण विभाग से सेवानिवृत्त मुख्य पर्यावरण अभियंता डॉ रमेश कुमार नड्डा और कृषि विभाग से विशेषज्ञ ब्रिजेश चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम की शुरुआत भाषण प्रतियोगिता से की गई । इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक के लाभ व हानियां ,कचरा प्रबंधन व प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान जैसे विषयों पर अपने विचार रखें। विद्यालय प्रबंधक डॉ एल आर शर्मा नेहा बच्चों को प्लास्टिक के लाभ व हानियों के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर पर्यावरण विषय पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें 5 प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया। टीम D के प्रतिभागी अंकिता, दिव्यांश व दीक्षित विजई रहे। मुख्य अतिथि डॉ रमेश कुमार नड्डा ने बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के साथ-साथ जैविक खाद पर बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने कचरे के यूज़, रीयूज और रिफ्यूज की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि कुल 3.4 लाख टन ई कचरे में से अभी हम जितना द्वारा प्रयोग कर पाते हैं वह बहुत कम है जो कि पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है ।
उन्होंने कहा कि आए दिन धरती और यहां तक कि पानी की गहराई तक बढ़ते प्लास्टिक का साम्राज्य पर्यावरण और जीवन के लिए अंत्यंत घातक है। उन्होंने बच्चों से कूड़ा कचरा ना फैलाने का भी आवाहन किया। वहीं कृषि विशेषज्ञ बृजेश चंदेल ने जैविक खेती के साथ वर्मी कंपोस्ट को कैसे तैयार किया जाए इसके बारे में ज्ञान वर्धन किया। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में श्रेया शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा द्वितीय स्थान पर मन्नत , तृतीय स्थान पर वंशिका , चौथे खान पर पल्लवी और पांचवें स्थान पर दीक्षित विजेता रहे। तथा पोस्टर मेकिंग में दिव्या ने प्रथम, प्रियांशी द्वितीय, अक्षिता तृतीय और दिव्यांश चौथे स्थान पर रहा। स्लोगन राइटिंग में अरुणिमा पहले स्थान, प्रियांशी द्वितीय स्थान, तमन्ना तृतीय स्थान, और पल्लवी चौथे स्थान पर रही।