मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दूसरे दिन भी जारी रही पेंन डाउन स्ट्राइक
मरीज हुए परेशान
नेरचौक, 30 मई (बीना चौहान) : श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दूसरे दिन भी चिकित्सकों ने अपनी पैन डाउन स्ट्राइक जारी रखी। जिसके चलते सुबह ग्यारह बजे तक ओपीडी ठप्प रहा। पेन डाउन स्ट्राइक के दूसरे दिन भी सुबह से लेकर 11 बजे तक चिकित्सकों के उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा जिसके चलते उन्हें दिक्कत परेशानियां झेलनी पड़ी। मंडी एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज टीचर्स प्रेसिडेंट डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि दूसरे दिन भी सरकार के निर्णय के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज, मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट,एससीए के पदाधिकारियों ने भाग लेते हुए सरकार के खिलाफ अस्पताल गेट के सामने सरकार को इस फैसले को निरस्त करने के लिए शांति पूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया। चिकित्सक सरकार से मांग करते हैं कि जो एनपीए के संबंध में नोटिफिकेशन जारी की गई है उसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।