नेरचौक, 30 मई (बीना चौहान) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ की पल्लवी भारती और शिवाकुठेहड की टिकमा ठाकुर का चयन अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाज प्रतियोगिता के लिए हुआ है उनका यह चयन राज्यस्तरीय मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीत कर हुआ है अंडर-19 राष्ट्रीय स्तरीय स्तरीय मुक्केबाज प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में 6 से 9 जून तक होगा इससे पहले दोनों मुक्केबाज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला में 30 मई से 9 जून तक लगने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षण में भाग लेगी बॉक्सिंग कोच रोशन भारती ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनो मुक्केबाज कडी मेहनत कर रही हैं आशा है कि दोनों ही राष्ट्रीय स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता मैडल हिमाचल की झोली में डालेंगी