नेरचौक, 30 मई (राजेश रनौट) सोयरा पंचायत के डोंलगी गांव में छोटी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पहलवानों के साथ साथ आप पास के पहलवानों ने भाग लिया । माली के लिए अंकू छात्र व विजय कंसा के बीच में मुकाबला हुआ जिसमें अंकू पहलवान छात्र विजयी रहा। वहीं कंसा चौक के विजय उप विजेता रहे। विजेता पहलवान को कमेटी द्वारा 3100 रुपए और उप विजेता को 2100 रुपए नगद इनाम दिया गया। इस अवसर पर छींज कमेटी के सदस्य जगदीश ठाकुर,कमल किशोर, धनी राम,व्यास देव,होशियार सिंह,नंद लाल,रमेश,जगदीश,वृज लाल शर्मा आदि शमिल्र रहे।