बस-ट्रक-टैक्सी खरीदने पर 50 लाख रुपए तक की राहत देगी सरकार : राजेश धर्माणी 

 प्राइवेट इलेक्ट्रिक बस, ट्रक या टैक्सी की खरीद पर राज्य सरकार 50 फीसदी सबसिडी देगी यह बात राजेश धर्मानी ने  दाबला पंचायत में रखे गए सम्मान समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि अब प्राइवेट इलेक्ट्रिक बस, ट्रक या टैक्सी की खरीद पर राज्य सरकार 50 फीसदी सबसिडी देगी। सबसिडी की अधिकतम सीमा 50 लाख रुपए तक होगी। इतना ही नहीं, इन वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की जरूरत रहेगी और युवा 50 फीसदी सबसिडी के साथ इन चार्जिंग स्टेशन को स्थापित कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में बिजली बोर्ड के साथ मिलकर इस योजना को विस्तृत रूप देने की बात कही है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी सरकार  ने एक और बड़ा फैसला जिसमें कि 18 वर्ष से अधिक आयु के 20 हजार मेधावी छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के लिए 25 हजार रुपए तक सबसिडी देने का लिया है। इन योजनाओं से हिमाचल को ग्रीन राज्य बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा। फिलहाल, हिमाचल सरकार ने प्रदेश को ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने का टारगेट फिक्स कर दिया है।
अवसर पर स्थानीय लोगों ने उनका फूल और मालाओं के साथ स्वागत किया तथा शॉल व टोपी  पहनाकर विधायक राजेश धर्माणी को सम्मानित किया तथा उनके साथ आए अथितियों का स्वागत किया व पंचायत के विकास कार्यों हेतु मांग पत्र भी पढ़कर सुनाया व उन्हें पूरा करने के लिए भी विधायक राजेश धर्माणी के सामने मांग रखी। इस अवसर पर  लोगों की समस्याओं को सुना व  अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया गया और कुछ समस्याओं को निपटाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि दाबला पंचायत के छोटे-छोटे गांव को संपर्क सड़कों के साथ जोड़ना व  सड़कों को जोड़ने वाली पुलियों को बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी  जिससे कि उन्हें हर सुविधा जैसे एंबुलेंस, बच्चों के लिए स्कूल गाड़ी तथा रोजगार के अवसर उत्पन्न होने के साथ साथ शहर और गांव के बीच की दूरी को कम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए समाज के हर वर्गों को आगे आना चाहिए और जो लोग पीछे रह गए हैं या सरकारी सुविधाओं से वंचित रह गए हैं  उनकी सभी लोग सामूहिक रूप् से मदद करें व उन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पंहुचाने में सहायता करें। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जो जिम्मेवारी आप लोगों ने दी है वह उसको बहुत ही इमानदारी और लगन के साथ पूरा करेंगे और अपने विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करेगें। 
 उन्होंने कहा कि गांव में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार ने एक  हिम उन्नति योजना बनाई गई है जिसमें गांव के लोग सामूहिक रूप से खेती कर के अपनी आर्थिक को सुदृढ़ कर सकते हैं। उन्होने कहा कि हमें पारम्परिक खेती के साथ बागवानी को अपनाकर अपने क्षेत्र में फलों और फसलों की पैदावार बढ़ाएं  इसके लिए सरकार आपको हर संभव सहयोग करेगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फलों के उत्पादन को लगातार प्राेत्साहन प्रदान कर रही है। प्रदेश के निचले इलाकों में बागवानी की राहत और आसान होगी। उन्होंने शिवा प्रोजेक्ट को रोजगार का व कृषि व बागवानी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण अंग बताया साथ ही औहर में इसका स्टोर है जहां किसान व बागवान अपने उत्पादों को विक्रय कर अपनी आय को बढ़ावा दे सकता है राज्य सरकार हर प्रयास में जनता के साथ ही जिससे   गांव विकसित हो सके।
इस अवसर पर पूर्व उप प्रधान देवराज, बीडीसी सदस्य रवि कौशल ,पंचायत कांग्रेश कमेटी प्रधान सुरेश शर्मा, विशन दत्त भारद्वाज ,चिंत राम लखन पाल पूर्व प्रधान दावला एवं कांग्रेस महासचिव प्रदीप कौशल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *