शिवा इंस्टिट्यूट ऑफ वेटरनरी फार्मासिस्ट घुमारवीं में धूमधाम से मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

31 मई 2023
बीना चौहान
शिवा इंस्टिट्यूट ऑफ वेटरनरी फार्मासिस्ट घुमारवीं में विश्व तंबाकू निषेध दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिवा ग्रुप के प्रबंध निर्देशक इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा तथा कार्यकारी निर्देशक आयुष शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर इंस्टिट्यूट के शिक्षार्थियों और अध्यापकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर अपने संबोधन में इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा व आयुष शर्मा ने शिक्षार्थियों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में सूचित किया और इसके दूरगामी परिणामों के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई। वही इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार कपिल ने शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू से  सभी बच्चे दूरी बनाए रखें। तथा और लोगों को भी तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति प्रेरित करते रहें। इस अवसर पर स्लोगन, पोस्टर मेकिंग, डेक्लामेशन कंटेस्ट, ड्राइंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की नोडल अधिकारी डॉक्टर कीर्ति शर्मा की अगुवाई में स्वयंसेवकों द्वारा संस्थान से लेकर ब्लॉक कार्यालय तक रैली निकाली गई तथा इस रैली के माध्यम से लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान विभिन्न कंपटीशन में भाग लेने वाले विजेता शिक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *