3 जून से परिवहन डॉट जीओवी डॉट आईएन के माध्यम से स्लॉट करे बुक करना अनिवार्य
1 जून 2023
बीना चौहान
उपमंडल घुमारवी में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट का शेड्यूल जारी हो गया है। लाइसेंस बनवाने के लिए लोग परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन ऑनलाइन साइट पर स्लॉट बुक कर सकते हैं।
वाहन पंजीयन व अनुज्ञापन अधिकारी एवं SDM घुमारवीं गौरव चौधरी ने बताया कि 8 जून 2023 को सुन्हानी मैदान पर ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। सभी अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपने फार्म फोटो सहित फाइल के साथ लाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने बताया कि 8 जून को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए 3 जून से परिवहन डॉट जीओवी डॉट आईएन के माध्यम से स्लॉट बुक करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी, स्लॉट बुक कराने वाले व्यक्तियों को ही ड्राइविंग टेस्ट में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहनों की पासिंग 7 जून 2023 की जायेगी।