प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने किया बल्ह का दौरा 

संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत प्रभावशाली व्यक्तियों से की चर्चा

नेरचौक 1 जून (बीना चौहान) भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पूरे देश भर में चलाए गए संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के अंतर्गत वीरवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने  क्षेत्र के ढांगू , नेरचौक, भंगरोटू, लूनापानी और बगला में प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ  मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन के साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल , विधायक बल्ह इंदर सिंह गांधी , मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चन्द शर्मा , जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह , जिला महामंत्री प्रियन्ता शर्मा और बल्ह मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राणा  तथा मंडल महामंत्री रणवीर सिपहिया और कुलदीप ठाकुर भी मौजूद रहे। संपर्क से समर्थन के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों को इस बात से अवगत करवाया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में विश्व में भारत को एक दमदार पहचान दिलाई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस कार्यकाल में ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिससे कि विश्व पटल पर भारत एक मजबूत देश के रूप में उभर कर सामने आया है भारत देश के लंबे अरसे से उलझे कुछ ऐसे मामलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहनीय निर्णय दिए हैं जिनका ही कारण है कि आज भारत दुनिया भर में सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में उभर कर सामने आया है यह सब तभी ही हो पाया है जब भारत देश को एक कुशल और दमदार नेतृत्व मिला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *