नेरचौक, 1 जून (बीना चौहान) चेयरमैन पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा ऑफ एक्स सर्विसमैन बल्ह मंडल रवि सिंह चंदेल ने कहा कि सीएसडी कैंटीन को बल्ह में खोला जाए सभी बल्ह व सदर के पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को सीएसडी कैंटीन मंडी जो पैलेस कॉलोनी में है जब भी पूर्व सैनिक व वीर नारियां सीएसडी कैंटीन में सामान लेने के लिए जाते हैं तो उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ना तो वहां पर गाड़ी पार्किंग की सुविधा है अगर हम लोग अपनी गाड़ी लेकर कैंटीन जाते हैं तो हमें अपनी गाड़ी इंदिरा मार्केट या रानी पार्किंग में खड़ी करनी पड़ती है और पार्किंग के लिए करीब ₹100 लगते हैं कैंटीन से सामान लेकर रिक्शे में गाड़ी तक आना पड़ता है सभी फौजी भाई चाहते हैं कि या तो इस कैंटीन को बल्ह में नेरचौक या आसपास के किसी स्थान में खोला जाए अगर ऐसा करना संभव नहीं है तो बल्ह के लिए अलग कैंटीन का प्रावधान किया जाए बल्ह में पूर्व सैनिकों की संख्या एक हजार के करीब है बल्ह में कैंटीन खोलने के लिए उचित जगह के लिए सभी फौजी भाई सहयोग करेंगे