अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसना रहेगी प्राथमिकता : पुरुषोत्तम धीमान
क्षेत्र में अमन शांति के लिए जन सहयोग आवश्यक
नेरचौक 1 जून (बीना चौहान) थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने कहा कि क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखना और अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा कि पुलिस जनप्रतिनिधियों, सभी विभागों के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन से तालमेल बनाकर कार्य करेगी यह प्रक्रिया उन्होंने शुरू कर दी है रोजाना विभिन्न विभागों और पंचायतों का दौरा कर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मिलकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की जा रही है नेरचौक मैं ट्रैफिक समस्या के हल के लिए लोक निर्माण विभाग और व्यापार मंडल के साथ मिलकर बसों के लिए चिन्हित बस स्टैंड और पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति पर रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा पंचायतों की आम सभा और सरकारी तथा निजी स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें नशे के दुष्प्रभाव और साइबर क्राइम से बचाव के के लिए सुझाव दिए जाएंगे थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी अवैध कारोबार को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा अवैध तरीके से काम करने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी पुलिस की परंपरागत छवि को भी बदलने के प्रयास किए जाएंगे जिसमें आमजन हमेशा पुलिस से डरता है उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों को डराने धमकाने के लिए नहीं होती है पुलिस लोगों के सहयोग के लिए होती है उन्होंने क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं जिम्मेवार लोगों से आह्वान किया है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई अवैध कारोबार हो रहा हो उसकी सूचना उन्हें तुरंत दी जाए जिस पर वह बिना पक्षपात के कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे।