3 जून 2023
उपमंडल भोरंज के तहत टाउन भराड़ी में भोरंज पुलिस ने एक युवक से 8 बोतलें देसी शराब बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार पुत्र किशन सिंह गांव पलासी डाकघर टाउन भराड़ी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की शक के आधार पर तलाशी लेने पर उससे ऊना नंबर वन की 8 बोतलें बरामद की गई है । जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है मामले की पुष्टि भोरंज पुलिस थाना प्रभारी एम आर नायक ने की है ।