अतिरिक्त जिला आयुक्त निधि चंदेल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत गतवाड़ में हुए कार्यो का किया निरीक्षण
14 जून 2023
राजेश रनौट
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत अतिरिक्त जिला आयुक्त निधि चंदेल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत गतवाड़ में हुए कार्यो का निरीक्षण किया गया ।जिसमें राज्य स्तरीय टीम से प्रोजेक्ट डायरेक्टर कल्याणी गुप्ता भी उपस्थित रहे।उन्होंने ग्राम पंचायत में हुए कार्यों का अवलोकन किया व कृषि योजना के महत्व को भी समझाया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हुए कार्यों की सरहाना की व कार्यों में और अधिक कुशलता लाने के लिए विभागीय अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने मनरेगा के तहत हुए कार्यों को भी जांचा। इस मौके पर पंचायत परियोजना अधिकारी यशपाल परमार, विकास खंड अधिकारी घुमारवीं होशियार सिंह ,ब्लॉक इंजीनियर विजय अत्री, पंचायत प्रधान नवल बजाज,उप प्रधान अजय शर्मा, ब्लॉक कनिष्ठ अभियंता संदीप शर्मा,कृषि विशेषयज्ञ प्रितिका चौहान ,लेखापाल शिवम शर्मा,अभियंता गरिमा चौहान,पंचायत सचिव बनिता ,तकनीकी सहायक सुमन शर्मा मौजूद रहे ।