अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के सौजन्य से पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सन्तोषी आई० टी० आई० में किया
15 जून 2023
राजेश रनौट
अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के सौजन्य से लोक संस्कार गीतों पर आधारित पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 15-6-2023 से 19-6-2023 तक घुमारवीं में सन्तोषी आई० टी० आई० में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की माल्यार्पण एवं ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में लोक सम्पर्क विभाग से संबंधित और रेडियो , दूरदर्शन में लोक गायन संस्कृति के सुप्रसिद्ध कलाकार भाग ले कर लोक संस्कृति पर आधारित संस्कार गीतों एवं कार्यक्रमों का बहुत ही आकर्षक आयोजन कर रहे हैं।इस कार्यशाला में लगभग 30 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षित होकर लोक संस्कृति से जुड़कर लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में आई टी आई प्रींसीपल ओम प्रकाश शर्मा एवं समस्त सहित लगभग 40-50 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की आयोजक कला मंच की अध्यक्षा अमरावती मोहिला ने बताया कि यह कार्यक्रम पांच दिन चलेगा । जिसमें लोक संस्कृति के संस्कार गीतों व गाथाओं आदि को प्रदर्शित किया जाएगा । जो हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति को है।