ग्राम पंचायत मरहाणा के गांव बुसाड़ मिहाड़ा के अक्षित शर्मा ने नीट 2023 की परीक्षा में 630 अंक लेकर डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया । 

15 जून 2023
राजेश रनौट
उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत मरहाणा के गांव बुसाड़ मिहाड़ा के अक्षित शर्मा सुपुत्र राजेश कुमार शर्मा ने नीट 2023 की परीक्षा में 630 अंक लेकर डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया । 

  गांव मिहाड़ा के लिए बहुत ही हर्ष की बात है । जो कि इस गांव से नीट 2023 की परीक्षा में 3 बच्चों ने बहुत अच्छे अंक लेकर डॉक्टर बनने का सपना साकार किया । जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष है ।
   अक्षित शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा ऋषि मारकंडेय पब्लिक स्कूल जुखाला से पांचवी तक हुई । छठी से दसवीं तक की शिक्षा डीएवी बरमाणा से हासिल की । जमा एक और जमा दो की परीक्षा मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं से प्राप्त की और साथ-साथ नीट की तैयारी करने का मार्गदर्शन भी मिनर्वा से ही मिलता रहा । जिसके फलस्वरूप उन्होंने यह सफलता हासिल की । अक्षित शर्मा के पापा राजेश कुमार शर्मा वरिष्ठ सहायक के पद पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर में सेवारत हैं और माता इंदु बाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंतेहड़ा में प्रवक्ता हिंदी , बड़े भाई डॉक्टर अकर्षित शर्मा सेना में कैप्टन के पद पर श्रीनगर में सेवाएं दे रहे है । अक्षित शर्मा के दादा स्वर्गीय ज्ञान दास शर्मा खंड प्राथमिक शिक्षाधिकारी रहे थे । अक्षित शर्मा ने अपने इस उपलब्धि के लिए माता पिता , गुरुजनों , बड़े भाई डॉक्टर आकर्षित शर्मा और विशेष रूप से दादी बंती देवी को श्रेया दिया । क्योंकि उनकी दादी ने उन्हें काफी हद तक प्रोत्साहित किया था । जिसके फलस्वरूप सभी के आशीर्वाद से जनसेवा के लिए डॉक्टर के रूप में सेवाएं देने का अवसर मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *