अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं द्वारा जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के सौजन्य पांच दिवसीय लोक संस्कार गीतों एवं पारम्परिक लोक गाथाओं पर आधारित कार्यशाला आयोजित
17 जून 2023
राजेश रनौट
अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं द्वारा जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के सौजन्य पांच दिवसीय लोक संस्कार गीतों एवं पारम्परिक लोक गाथाओं पर आधारित कार्यशाला के दूसरे दिन के आयोजन में लगभग 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं के म्यूजिक अध्यापक डॉ राजेश चौहान रहे। तथा आई टी आई प्रींसीपल श्री ओ पी शर्मा ने स्टाफ सहित कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यकर्म की शोभा बढ़ाई, तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन का मार्गदर्शन किया ।कार्यक्रम के आयोजन में कला मंच के कलाकार आयोजकों के साथ शिक्षक के रूप में प्रशिक्षण देने में श्रीमती बिमला शर्मा तथा श्री सुभाष गुप्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं जो कि रेडियो-दूरदर्शन के बी हाई ग्रेड के कलाकार हैं।