सोमवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.वी. उप- केन्द्र नसवाल से 33/11 के. वी. उप-केन्द्र भराडी में विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

18 जून 2023
राजेश रनौट
विद्युत उपमंडल भराड़ी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सोमवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.वी. उप- केन्द्र नसवाल से 33/11 के. वी. उप-केन्द्र भराडी में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। 
33 के. वी. लाईन के साथ लगते पेडों की टहनियों की कांट-छांट का कार्य सोमवार को विधुत विभाग दौरा किया जाएगा। इसके कारण गांव चकराना, लंझता, भराड़ी , सलाओं, पन्तेहडा, हटवाड, देहरा, कोट, मरहाणा, लदरौर, लैहरी-सरेल, बरोटा, तडौन, भपराल, तलवाडा, लद्दा, परनाल व साथ लगते गांवों की विद्युत अपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी इंजीनियर विवेकानंद शर्मा (सहायक अभियन्ता) विद्युत उपमण्डल भराड़ी ने दी है एवम् जनता से सहयोग की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *