मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक प्रधानाचार्य सुभाष कौशल की अध्यक्षता में संपन्न
18 जून 2023
राजेश रनौट
मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक प्रधानाचार्य सुभाष कौशल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में समिति के अध्यक्ष नंदलाल जसवाल तथा समिति के गणमान्य सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया । बैठक में मुख्य रूप से लदरौर दधोल भराड़ी सड़क के विस्तारीकरण की वजह से स्कूल परिसर की जमीन धंस रही है और दरारें आना शुरू हो गई है । साथ ही विद्यालय परिसर के खेल मैदान , बाउंड्री वॉल और भवन के साथ छेड़छाड़ की गई है । जिन का कार्य पूर्ण रूप से नहीं किया गया ।
समिति के अध्यक्ष नंदलाल जसवाल ने कहा कि कंपनी के साथ कई बार बात हो चुकी है लेकिन लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से विद्यालय का काम होना बाकी है । लेकिन कंपनी द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है । जिससे बच्चों के खेल मैदान सहित अन्य कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । बैठक में दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति के महासचिव जेके शर्मा तथा कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा विशेष रूप से बैठक में उपस्थित रहे । सभी ने सरकार व विभाग से आग्रह किया है कि विद्यालय परिसर जोकि पूरा अस्त-व्यस्त पड़ा है । उस की ओर ध्यान दिया जाए ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना ना करना पड़े ।