नेरचौक 19 जून (बीना चौहान) भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा सम्पर्क से समर्थन अभियान शुरू किया गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 8 वर्षों के कार्य काल में विश्व में भारत को एक दमदार पहचान दिलाई है यह बात जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान नेरचौक चौक में कहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए जिससे भारत विश्व पटल पर एक मजबूत देश के रूप में उभर कर सामने आया है। भारत में लम्बे समय से कुछ ऐसे उलझे हुए मामले थे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सराहनीय निर्णय दिये है। जिनका ही कारण है कि आज हमारा भारत देश दुनिया भर में एक सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में उभर कर सामने आया है। यह तब ही सम्भव हो पाया है, जब भारत देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा कुशल और दमदार नेतृत्व मिला । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन काल में भारत सरकार द्वारा पिछले लगभग 9 वर्षों में कई सरकारी योजनाओं की शुरूआत की गई है। जिसका लाभ सीधा भारत की आम जनता को किसी न किसी रूप में मिल रहा है। भारतीय सरकार द्वारा शुरू की गई योजना जैसी की प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना उज्जवला योजना सुरक्षा बीमा योजना मुद्रा ऋण योजना जनधन योजना डिजिटल इंडिया प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शौचालय योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना आदि का लाखों-करोड़ों आदमी लाभ उठा रहे हैं उन्होंने कहा कि बल्ह विधानसभा का हर भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पहुंचकर इन सभी योजनाओं से समाज के हर वर्ग को अवगत करवाएगा और देश के मजबूत नेतृत्व के लिए समर्थन मांगेगा इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री प्रियंता शर्मा, मंडल अध्यक्ष बल्ह राजेंद्र राणा, मंडल महामंत्री कुलदीप ठाकुर और रणबीर सपहिया तथा सचिव सुरेंद्र ठाकुर व मीडिया प्रभारी करुण वर्मा भी मौजूद रहे ।