प्राथमिक पाठशाला घासणू में निपुण मेले का आयोजन
नेरचौक 19 जून (बीना चौहान) राजकीय प्राथमिक पाठशाला घासणू में निपुण मेला बड़े हर्षोलास से मनाया गया मेले में विभिन्न गतिविधियों के छह स्टॉल लगाए गए। इनमें पहला स्टॉल पंजीकरण द्वितीय शारीरिक विकास, तृतीया बौद्धिक विकास चतुर्थ भाषा विकास, पांचवा गणित की पूर्व तैयारी, छठा बच्चों का कोना तथा अन्तिम में फिडबैक के स्टॉल लगाए गये। हरेक स्टॉल को बच्चों के द्वारा बनाए चार्ट, माडल तथा अन्य शिक्षण सामग्री से सजाया गया गये केंद्रीय मुख्य शिक्षिका उर्मिला सैनी ने निपुण अभियान के तहत कक्षा 1 से कक्षा तीन तक के बच्चों को सीखने की आधारभूत भाषाई व अंकणिय विधाओं मे पांरांगत बनाया बनाना, बच्चों के स्वार्गीण विकास के लिए पढ़ाने के नए-2 तरीकों व नई शिक्षण गतिविधिओं से अवगत करवाना है बच्चे की पढाई पर ध्यान केंद्रित करके पढ़ाई की रुचिकर बनाने के बारे में बताया। निपुण मेले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य ठाकरु राम, बी० ई. ई. ओ. निर्मला देवी, वार्ड पंच ईश्वर दास, एस.एम.सी. सदस्य प्रधान सुरेन्द्र पाल, एस एम.सी. सदस्य पवन कुमार, हरि सिंह, राम दास, सन्तोष कुमारी, चम्पा कुमारी पूजा देवी. तथा पाठशाला के अध्यापक सोमा सैनी, रमेश लता, रीना जम्वाल अन्जना देवी, रेखा, लखनपाल तथा सभी बच्चों के अभिभावको ने भाग लिया अंत में बच्चों को सम्मानित भी किया तथा अभिभावकों व बच्चों ने मंडयाली धाम का भी लुफल लिया।