23 जून 2023
बीना चौहान
दिनांक 19.06.2023 को घुमारवीं शहर में दिनदिहाड़े चोरी हुई स्कूटी के सन्दर्भ में थाना घुमारवीं में धारा 379, 34 भा0द0स0 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था तथा स्कूटी को ढूंढने के लिए घुमारवीं पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया गया। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर चोरी हुई स्कुटी को दिनांक 21.06.2023 को हमीरपुर जिले में मैड़ नामक स्थान से ब्रामद किया गया है।
इसके साथ ही उपरोक्त स्कूटी को चोरी करने वाले दो नाबालिक युवकों को भी घुमारवीं पुलिस द्वारा हमीरपुर जिले से पकड़ा तथा उनसे वारदात के सन्दर्भ में पूछताछ की गई। पूछताछ में इन्होंने बताया की इन्होंने स्कूटी को बेचने के इरादे से चोरी किया था तथा हमीरपुर जिला के मैड़ नामक स्थान में किसी अज्ञात स्थान पर छुपा दिया था। पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए व खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कार्यवाही करते हुए उक्त स्कूटी को दो दिनों के भीतर ढूंढ निकाला है तथा मामला में गहनता से छानबीन/अन्वेषण जारी है।