उप तहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत मरहाणा के लगभग 15 गांव में पानी की समस्या से लोगों को पांच दिनों से मुश्किल हो रही है । ग्राम पंचायत मरहाना के पूर्व प्रधान पृथी सिंह व पूर्व प्रधान प्रेम लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जल शक्ति विभाग की लापरवाही से लगभग 15 गांव के लोगों को पानी की भारी किल्लत सता रही है । विभाग बार-बार पाइपें टूटने , बिजली का ना होना , मोटर जलना सहित कई बहाने बनाकर आम आदमी को तंग कर रहे हैं । विभाग का बहानेबाजी करना आम बात हो चुकी है । जिससे गांव बप्याड़, बग , बग 2 ,मकड़या, मझोटी , रोपड़ी , मरहाणा, मरहाणा 2 , भडरवाणी ,टिक्करी , नरलोग, तुनसू , बरंगड़, , बुसाड़ सहित अन्य गांवों में पानी की किल्लत चल रही है । महिला मंडल नरलोग प्रधान सुनीला देवी , महिला मंडल मरहाणा की प्रधान सुषमा देवी , महिला मंडल अप्पर मरहाणा की प्रधान आशा देवी , महिला मंडल बुसाड़ की प्रधान उर्मिला देवी सहित स्थानीय लोगों ने सरकार व विभाग से जल्द से जल्द पानी की समस्या का हल करने की मांग की है । अन्यथा लोगों को जल शक्ति विभाग उपमंडल भराड़ी का घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा । उधर जल शक्ति विभाग उप मंडल भराड़ी के सहायक अभियंता यशपाल शर्मा ने कहा कि उनके पास कोई भी शिकायत लोगों की नहीं आई है और पेयजल योजनाएं सिर्फ दो-तीन दिनों से नहीं चल पाई थी । जिसकी वजह से लोगों को समस्या आ रही थी । जिसे आज बुधवार को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है । क्योंकि बारिश की वजह से पेय जल योजनाओं में मटमैला पानी आ रहा था ।
28जून 2023
बीना चौहान