शारीरिक शिक्षक ने प्रधानाचार्य पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप 

शारीरिक शिक्षक संघ ने उपनिदेशक को शौंपा शिकायत पत्र
 नेरचौक, 28 जून (हरीश) मंडी जिला के  शारीरिक शिक्षक द्वारा स्कूल के ही प्रधानाचार्य पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं जिस संबंध में शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र ठाकुर ने जिला शारीरिक शिक्षक संघ के समक्ष मामले को उठाया और इस संबंध में एक शिकायत उपनिदेशक कार्यालय मंडी को ज्ञापन के माध्यम से दी गई शारीरिक शिक्षक संघ द्वारा उपनिदेशक शिक्षा से  मांग की है कि  प्रधानाचार्य के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाकर शारीरिक शिक्षक को प्रधानाचार्य की प्रताड़ना से राहत मिल सके शारीरिक शिक्षक संघ  इस बात की घोर निन्दा करता है संघ के प्रधान प्रवीण ठाकुर सचिव धनदेव नायक तथा अन्य पदाधिकारियों रोहित परमार, मोतीराम, सी आर यादव, राकेश चौहान प्रेम सिंह व चंचल सिंह ने अपने संयुक्त बयान में बताया कि  सुरेंद्र ठाकुर जो की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजाई में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है ने लिखित  शिकायत में मौजूदा प्रधानाचार्य  जितेन्द्र निराला अपने ही पाठशाला के शारिरिक शिक्षक सुरेंद्र ठाकुर को उनके शारीरिक संबंधी गतिविधियों या कार्य को रोकना , या टोका  टोकी करना या टूर्नामेंट के दौरान शारीरिक शिक्षक  को कोई अलग कार्य सौंपने  के आरोप लगाए हैं जिला शारीरिक संघ की कार्यकारिणी इसका विरोध करती है प्रधानाचार्य द्वारा टूर्नामेंट के दौरान बहुत से अध्यापक साथियों को अलग अलग खेलो का कोच बना दिया  कार्यालय आदेश संख्या 143 के अनुसार शारीरिक शिक्षक को मार्चपास्ट का कार्य सौंपा जो की एक अपमानजनक,असहनीय आदेश है और  अनदेखी भी है  जिला मंडी का शारीरिक शिक्षक संघ इस आदेश और मनमाने ढंग से शारीरिक शिक्षक को मानसिक रूप से तंग करना की भरपूर निंदा  करता है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *