नेरचौक 19 जुलाई
बीना चौहान
भारी बारिश के चलते बल्ह क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांडल के नौरू गांव में दो मंजिला गौशाला ढह गई। जानकारी के अनुसार भंगरोटू निवासी परमेंद्र पुत्र विक्रम चंद की दो मंजिला गौशाला नौरू गांव में स्थित है। गौशाला की भारी बारिश के कारण छत और दो दिवारें गिर गई हैं। गनीमत यह रही कि गौशाला में पिछले कुछ समय से गाय और अन्य कोई भी पशु नहीं थे। गौशाला के मालिक परमेंद्र ने इसकी जानकारी स्थानीय राजस्व अधिकारी एवं ग्राम पंचायत मांडल के प्रधान को दी। राजस्व अधिकारी ने मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया है। ग्राम पंचायत मांडल के प्रधान विरेन्द्र गुलेरिया ने भी मौके पर गौशाला का मुआयना किया है।
कोट्स बरसात की वजह से गौशाला की छत व दो दिवारें गिर गई हैं। मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया गया है तथा मुआवजे के लिए आगे की कार्यवाही अमल में लाई गई है। ”
—- अश्विनी कुमार, राजस्व अधिकारी पटवार सर्किल भंगरोटू।