नेरचौक, 20 जुलाई
बीना चौहान
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भूपेंद्र नायक ने बताया कि डडौर पुल की अप्रोच बाल धंसने से डडौर नेरचौक की कनेक्टिविटी पूरी तरह से बंद हो गई है अप्रोच वाल का सुधार कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है शनिवार शाम तक डडौर नेरचौक कनेक्टिविटी शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं पुल का सुधार कार्य करते समय पेयजल आपूर्ति की एक मेन पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसे जल शक्ति विभाग के कर्मियों द्वारा ठीक कर दिया गया है । उन्होंने वाहन चालकों से डडौर नागचला फोरलेन होकर आवागमन करने का आह्वान किया है।