आपदा की घड़ी में जिला वासियों के साथ खड़ी है प्रदेश सरकार

 बरसात खत्म होने के इंतजार किए बिना व्यक्तिगत नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द करेगी सरकार
 घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अब तक 8 करोड़ 56 लाख के नुकसान का आकलन
राजेश धर्माणी
बिलासपुर 23 जुलाई 2023
बीना चौहान
विधायक राजेश धर्मानी ने आज घुमारवीं में सभी विभागों के अधिकारियों , पंचायत के प्रतिनिधियों पंचायत समिति के सदस्यों से विधानसभा घुमारवीं में बारिश से हुए नुकसान का रिपोर्ट ली ।
बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि इस आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार हर व्यक्ति के साथ खड़ी है और भारी बारिश के कारण हुए सभी व्यक्तिगत नुकसान की भरपाई करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी किए है।
उन्होंने बताया कि गत दिनों जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने जल्द से जल्द लोगों को राहत राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे जिसको अमलीजामा पहनाते हुए अधिकारियों ने रिपोर्ट एकत्रित कर राहत राशि जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया की घुमारवीं उपमंडल मंडल में 8 करोड़ 56 लाख रुपए की बारिश से नुकसान हुआ है। उपमंडल घुमारवीं में विभिन्न जगहों पर लोक निर्माण विभाग अथवा पंचायतों के अन्तर्गत डंगों, शौचालयों, पशुशालाओं व सड़कों की रिपोर्ट सभी उप उपमंण्डलों से प्राप्त हो गई है जिसमें प्रक्रिया की पूर्ति कर अनुमोदित कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहां की कहा कि लोगों को उनकी व्यक्तिगत नुकसान की भरपाई के लिए सरकार बरसात खत्म होने का इंतजार नहीं करेगी और समय पर राहत राशि जारी कर देगी। उन्होंने बताया कि घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत अब तक 20 घरों के लिए एक एक की राहत राशि जारी कर दी गई है।
उन्होंने कह कि बिलासपुर जिला प्रशासन ने तीव्रता से कार्य करते हुए जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का आंकड़ा मात्र चार दिन में एकत्रित किया। अब मनरेगा के तहत होने वाले 2413 कार्यों के लिए बजट जारी कर दिया गया है।इसमें सड़क, गोशाला, रिटेनिंग बॉल, शौचालय और अन्य निर्माण व मरम्मत के कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर ऐसा पहला जिला है जहां इतने कम समय में लोगों के नुकसान की रिपोर्ट वितरित कर लोगों को मुआवजा दिया जा रहा हैं।
कहा कि इस बजट में सदर में 38, घुमारवों में 37 अंत में 73 सड़कें, सदर में भूमि सुधार के 26, घुमारवीं में 12, सदर में रिटेनिंग पॉल के 642, घुमारवीं में 809, झंडूता में 422, श्री नयना देवी जी में 40 कार्य शामिल हैं। इसके अलावा सौचालय के सदर में 14. घुमारवीं में नी, झंडूता में पांच, श्री नयना देवी में चार कार्य होंगे।गोशाला के सदर में 87, घुमारवीं में 80 झंडुता में 36, श्री नयना देवी में 56 कार्य होंगे। वहीं अन्य कार्यों में जिले में 23 कार्य शामिल हैं, जिनके लिए बजट स्वीकृत हुआ है।
उन्होंने कहा कि शौचालय के लिए 12 हजार, भूमि सुधार के लिए एक लाख, व्यक्तिगत रिटेनिंग वॉल के लिए 50 हजार की राशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी घर पूरी तरह से नहीं टूटा है। जो भी नुकसान हुआ है उसकी मरम्मत के लिए कार्य आवंटित हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *