दिल के मरीजों की बढ़ती सख्या चिंता जनक ,50 मरीज शिमला बुलाए

2 दिनो में आईजीएमसी और मैडिकल चिकित्सकों ने जांचा 450 मरीजों का हृदय
अनंत ज्ञान

सुंदरनगर : असहाय सेवा समिति सुंदरनगर द्वारा पिछले कई वर्षों से हृदय जांच कैंप सुंदरनगर में आयोजित किया जा रहा है । जिसमे प्रत्येक वर्ष लगातार हृदय मरीजों को सख्या बड़ रही है जो कि बेहद चिंता का विषय है।
गत शनिवार और रविवार को भी समिति द्वारा आयोजित वार्षिक हृदय जांच कैंप में आईजीएमसी कार्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सकों और
मैडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने 450 के करीब मरीजों का हृदय और अन्य चिकित्सा जांच की । जिसने 50 नए हृदय
मरीजों को गहन चिकित्सा हेतु शिमला बुलाया गया है।
कैंप के दौरान एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.राजीव मरवाह,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.
संजीव कुमार , मैडिकल
कॉलेज नेरचौक से डॉ.
अजय शर्मा,एसोसिएट प्रोफेसर,डॉ.
फ्रिद्दूदीन सीनियर रेजिडेंट(मेडिसिन),मधु वर्मा डाइटिशन, प्रियंका ,एक्सरे टेक्नीशियन सूर्या लैब सुंदरनगर,
श्री साई कॉलेज ऑफ नर्सिंग डडोह से नर्सिंग टीचर तनुजा,प्रशिक्षु नर्स खोमिशा,दीक्षा ठाकुर,आस्था,कृति,ईशा,नैंसी,नंदिनी,अंशिका,दिशा,दीक्षा,रुचि,इशिका, मेडिक्योर पैथ लैब सुंदरनगर , लैब टेक्नीशियन कमल ठाकुर और मनीषा, ईसीजी टेक्निशन प्रियंका,अजंता फार्मा से सेल्स ऑफिसर रजत शर्मा , मैक्लीओड्स से सेल्स ऑफिसर अभिषेक शर्मा ने अपनी सेवाए दी।इस दौरान निशुल्क 138 के करीब ईसीजी और 85 इको टेस्ट,250 के करीब शुगर टेस्ट और मुफ्त दवाइया भी बांटी गई।यह जानकारी देते है असहाय सेवा के
वरिष्ठ उप प्रधान के.एस जमवाल ने बताया कि ह्रदय जांच कैंप पिछले 10 वर्षो से ज्यादा समय से आयोजित किया जा रहा है ।जिससे अनेक लोगो को घर द्वार चिकित्सा उपलब्ध हो रही है। इस अवसर पर समिति के चीफ पैटर्न जनक राज सेन ,प्रधान प्रेम लाल सैनी,
सचिव जेपी गुप्ता ,कोषाध्यक्ष मस्त राम वर्मा,गोपाल गुप्ता,मीना शर्मा,विनीत वन्दना,रोमा चौहान ,दर्शन कालिया, परस राम चौहान,दौलत राम चौहान,दीपक धीमान,प्रेस सचिव अश्वनी सैनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *