भारी-बारिश से पिपली स्कूल की ढही चार दिवारी
नेरचौक, 14 सितंबर
गत रात हुई भारी बारिश के कारण प्राथमिक पाठशाला पीपली की चार दिवारी ढह गई है मुख्य शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को हुई तेज बारिश से प्राथमिक पाठशाला पीपली की चारदीवारी ढह गई है गनीमत यह रही कि हादसा रात्रि के समय हुआ दिन को अगर यह हादसा हुआ होता तो विद्यार्थी भी इसकी चपेट में आ सकते थे उन्होंने बताया कि इस बारे मौखिक रूप से अधिकारियों को अवगत करवा दिया है।