4 सितंबर 2024
पुलिस चौकी शहर मण्डी की टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान खलियार, मण्डी में एक पिकअप गाडी नं0- HP65-6478 जिसमें चालक खेम सिंह पुत्र नरेश कुमार निवासी गांव कासन डा0 स्यांज तह0 चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 मौजूद था की नियमानुसार तलाशी के दौरान अंग्रेजी व देशी शराब जिसमें रॉयल स्टैग=20 पेटी, मैकडोवेलस=4 पेटी, मैजिक मोमेंट=2 पेटी, बियर ट्र्बोग=4 पेटी, उना न०1=20 पेटी, वी आर वी सन्तरा =25 पेटी (कुल 75 पेटी =900 बोतल) शराब है को जब्त किया गया है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सदर मण्डी में अभियोग 185/24 पंजीकृत किया गया है व अन्वेषण जारी है।