खो-खो में लेदा की छात्राओं ने मारी बाजी
नेरचौक, 3 सितंबर 2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरसवाण में रिवालसर जोन की अंडर 14 वर्षीय छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष टीना शर्मा शामिल हुई तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जोन की 15 पाठशालाओं की खिलाड़ी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएं । प्रधानाचार्य जयसिंह कौंडल और कैंप कमांडर धनदेव नायक की देखरेख में प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि टीना शर्मा ने विजेता रही टीमों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी विशेष भूमिका निभाने का संदेश दिया । वॉलीबॉल में लेदा, कबड्डी में रिवालसर, खो-खो में एम जे सी एम लेदा की टीम विजेता रही ।