जीप की टक्कर से वृद्ध व्यक्ति की मौत डडौर में हुआ हादसा
नेरचौक, 3 सितंबर 2024
बीना चौहान
शनि मंदिर डडौर के समीप वृद्ध व्यक्ति के जीप की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार को उस समय हुआ जब यह वृद्ध व्यक्ति शनि देव मंदिर से डडोर की ओर जा रहा था। उसी समय मंडी की ओर से एक तेज रफ्तार से जीप आई जिसकी चपेट में यह वृद्ध व्यक्ति आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दोहंदी निवासी लक्ष्मण ( 62) के रूप में की गई है। बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने की है।