मणिमहेश में लंगर लगाने के लिए लदरौर से पहला जत्था हुआ रवाना
भराड़ी,19 अगस्त 2024
श्री मणिमहेश एवं संतोषी माता लंगर कमेटी लदरौर ने सोमवार को मणिमहेश के लिए पहली लंगर सेवा के लिए पहला जत्था रवाना कर दिया है। बता दें कमेटी द्वारा यह लंगर भरमाणी माता के पास लगाया जाएगा।
कमेटी प्रधान विश्वनाथ सोनू ने जानकारी देते हुए बताया,कि
दूसरा लंगर सेवा के लिए जत्था बुधवार को जाएगा। वही उन्होंने बताया कि यह कमेटी का पाँचवा लंगर है। इस अवसर पर उप- प्रधान सुरजीत कुमार, संजय ठाकुर सचिव, कोषाध्यक्ष लंबरदार विपन ठाकुर ,मनोज कुमार,अवतार सिंह,किशोरी लाल , कमेटी संरक्षक जगत सिंह ठाकुर, लाल,जगदीश चंद ,कपिल शर्मा , विपन कुमार, प्रदीप कुमार , संतोष कुमार समस्त कमेटी सदस्य मौजूद रहे।