16 अगस्त 2024
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
उपतहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत लैहड़ी सरेल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ ग्राम पंचायत प्रधान वीणा ठाकुर की अध्यक्षता में मनाया गया । इस मौके पर सभी पंचायत पदाधिकारी और स्थानीय पंचायत की प्रबुद्ध जनता उपस्थित रही । ध्वजारोहण के साथ-साथ राष्ट्रीय गान भी प्रस्तुत किया गया और सभी ने मिलकर गांव में रैली निकाली गई । इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान वीना ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी । इस मौके पर उप प्रधान अक्षय शर्मा , वार्ड मेंबर पुष्पा देवी , बीना देवी , चंपा देवी , नीलम कुमारी , मीना देवी , अनिल शर्मा , कश्मीर सिंह , बलिराम , प्रेम सिंह , अमर सिंह , प्रताप सिंह , महिला मंडल प्रधान रीना देवी , सचिव सपना देवी , कमला देवी , सुनीता , प्रवीण सहित अन्य महिलाओं , बच्चों व ग्रामीण लोगों ने इस रैली में भाग लिया ।