जनक :राज शर्मा, भराड़ी

ग्राम पंचायत गतवाड़ में उप प्रधान अजय शर्मा की अध्यक्षता में स्वंतंत्रता दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर विशेष रूप से घुमारवीं विधानसभा से पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने शिरकत की।इस अवसर पर सबसे पहले ध्वजारोहण की रस्म को अदा किया गया व उसके उपरांत उप प्रधान अजय शर्मा ने आये अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया व आजादी के पवित्र पर्व की शुभकामनाएं दी।ब्लॉक समिति सदस्य गतवाड़ चमन लाल शर्मा ने भी स्वंतंत्रता दिवस की बधाई दी ।उसके उपरांत विशेष अथिति के रूप में पूर्व विधायक व मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने अपने संबोधन में आए सभी अथितियों को स्वंतंत्रता दिवस की बधाई दी और सभी को एक सूत्र में बंधने का भी आह्वान किया ।उन्होंने कहा कि इस दिन 78 वर्ष पूर्व लाखों देशभक्तों की शहादत के बाद देश को आजादी मिली थी बहुत से वीर वीरांगनाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत देश को स्वंत्रत करवाया था और उन्ही के बलिदान स्वरूप आज हम स्वंतंत्रता से अपने विचारों का आदान प्रदान कर सकते है कही पर भी अपनी बात को रख सकते है ।आज देश स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहा है ।विश्व शक्ति के रूप में भारत अपनी पहचान बना चुका है और निरंतर विकास की गाथा हर क्षेत्र में लिख रहा है वो चाहे हमारी सेना है।शिक्षा का क्षेत्र है हम निरन्तर आगे बढ़ रहे है और ये तभी संभव हुआ जब हम आजाद देश के आजाद नागरिक बने।उन्होंने कहा कि हम धर्मनिरपेक्ष देश के नागरिक है सभी धर्मो का समावेश भारत मे है और हम सब का कर्त्वय है कि हम सभी देश व अपने प्रदेश में विकास में अपना सहयोग दे।इस अवसर पर पंचायत में बने अमृत सरोवर में पौधरोपण कार्यक्रम भी किया गया साथ ही सभी आये ग्रामीणों को औषधीय व फलदार पौधे भी वितरित किये गए साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान को भी मनाया गया व पौधे लगाने के साथ साथ उनके सरंक्षण को भी महत्व देने की बात कही।इस अवसर पर पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा, ब्लॉक समिति सदस्य चमन लाल शर्मा, वार्ड सदस्य प्रवेश, सुनीता, शशि, नीलम,बनिता,शंकुतला ,सुरेश ठाकुर, पूर्व प्रधान भागीरथ शर्मा,सेवानिवृत्त कृषि उप निदेशक डॉ रवि शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *