मांडल और नागचला पंचायत के लोगों को खारे पानी से मिली निजात
पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यालय पहुंच विभाग का जताया आभार
नेरचौक, 24 जुलाई 2024
बीना चौहान
मांडल और नागचला पंचायत के लोगों को खारे पानी से निजात मिल गई है दोनों पंचायत के दर्जनों गांव के लोगों की शिकायत थी कि उन्हें जल शक्ति विभाग के द्वारा खारे पानी की आपूर्ति की जाती है जिससे कि उनके बर्तन खराब होने के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचता था लेकिन अब विभाग द्वारा नए सोर्स से इन गांवों को पेयजल आपूर्ति कर दी है जिसके चलते लोगों को खारे पानी के बजाय स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है मांडल पंचायत के प्रधान वीरेंद्र कुमार उपप्रधान दिलीप सिंह , नागचला पंचायत के उप प्रधान सुरेंद्र पाल तथा पंचायत समिति सदस्य प्रोमिला देवी ने बताया कि वर्षों से लूना पानी में स्थित ट्यूबवेल के माध्यम से दोनों पंचायत के दर्जनों गांव मांडल, गैहरा, नेरी, लूनापानी, मंगलाह , गैहरा चौक, आरठी, करेढी, गोढना, आदि शामिल है लूना पानी क्षेत्र के अधिकतर प्राकृतिक स्रोतों में खारा पानी उपलब्ध होता था लेकिन जल शक्ति विभाग ने लोगों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए अन्य सोर्स से उक्त गांव की पेयजल आपूर्ति की कनेक्टिविटी की और माझ्याठल उठाउ पेयजल एवं सिंचाई योजना के लिए बने सोर्स से पानी उपलब्ध करवाया जिससे कि अब लोगों को स्वच्छ जल मिल रहा है बुधवार को पंचायत प्रधान वीरेंद्र कुमार, उप प्रधान दिलीप सिंह, उप प्रधान सुरेंद्र पाल और बीडीसी सदस्य प्रोमिला देवी ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट करने कार्यालय पहुंचे थे जहां उन्होंने विभाग कि कर्मचारियों और अधिकारियों की जमकर सराहना की और कहा कि विभाग के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों ने दिन-रात कार्य कर इस समस्या से निजात दिलाई जिसके लिए वह उनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद करते हैं कनिष्ठ अभियंता राजपाल चौधरी ने बताया कि लंबे अरसे से नागचला और मांडल पंचायत के लोगों की शिकायत थी कि उन्हें साल्टी पानी पीने के लिए उपलब्ध होता है जिसको लेकर उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों सहायक अभियंता विनय कुमार और अधिशासी अभियंता हर्ष शर्मा से समस्या को लेकर चर्चा की जिस पर अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से समस्या के हल के लिए अन्य स्रोत से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया जिस पर उन्होंने कार्य करते हुए उक्त पंचायत के लोगों को माझ्याताल उठाओ पेयजल एवं सिंचाई योजना के लिए बने सोर्स से इंटर कनेक्टिविटी करवाई और लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया।