16 वर्षीय ने दिया लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में बच्ची को जन्म .
डॉक्टर के आधार कार्ड मांगने पर हुआ उम्र का खुलासा.
नेरचौक 13 जुलाई
जहां एक तरफ केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने बेटी है अनमोल बेटी ,पढ़ाओ बेटी लिखाओ का नारा दे रहे हैं.
वही लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में एक 16 वर्षीय बच्ची ने बच्ची को जन्म दिया है उम्र का खुलासा तब हुआ जब लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी कर रही डॉक्टर ने बेटी का आधार कार्ड मांगा तो पता चला के लड़की अभी नाबालिक है .
लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने बल्ह पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. डीएसपी मंडी देवराज ने बताया कि पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत डॉक्टर जयिता जो लाल बहादुर शास्त्री मैडीकल कालेज नेरचौक में बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ तैनात है ने शिकायत दर्ज करवाई है कि पिड़िता D/O गगन कुमार VPO कुम्मी त0 बल्ह जिला मण्डी को दाखिल अस्पताल किया गया था। जिसने एक बच्ची को जन्म दिया तथा पीड़ता का आधार कार्ड आदि मांगने पर उसकी उम्र 16 वर्ष पाई गई है जिस पर उपरोक्त मुकदमा बल्ह थाना में पंजीकृत किया गया है .धारा 376 के तहत मामले की छानबीन की जा रही है.