20 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
19 जून 2024
बीना चौहान
विद्युत उपमंण्डल भोरंज में वीरवार (दिनांक 20.06.2024) को पावर ट्रांसफार्मर टेस्टिंग टीम सुंदरनगर से आ रही है जो विद्युत उपमण्डल भोरंज के ट्रांफर्मर की जांच करेगी। जिससे आंशिक रूप से विद्युत आपूर्ति कुछ जगह बंद रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंण्डल भोरंज के सहायक अभियंता अनुराग चंदेल ने दी है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
