लाहौल स्पीति से राजेंद्र कारपा पर दांव खेल सकती है कांग्रेस
जिला लाहौल स्पीति कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं को ही टिकट देने की हुई पैरवी
अब कांग्रेस के उम्मीदवार पर टिकी जनता की नजरे
9 अप्रैल 2024
जिला लाहौल स्पीति में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी वरिष्ठ नेता राजेंद्र कारपा पर दांव खेल सकती है। हालांकि कांग्रेस से 1 दर्जन से अधिक नेताओ ने टिकट के लिए दावेदारी जताई है लेकिन वरिष्ठता के आधार पर राजेंद्र की दावेदारी काफी अहम मानी जा रही है। इसके अलावा बीते दिनो जिला लाहौल स्पीति कांग्रेस की बैठक में भी यह चर्चा हुई थी कि पार्टी के ही समर्पित कार्यकर्ता को टिकट दिया जा चाहिए और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी तथा सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने भी इस बात पर हामी भरी थी। ऐसे में अब राजेंद्र कारपा विधानसभा चुनाव के अहम दावेदार माने जा रहे है और वह कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घाटी में केंद्र की बीजेपी सरकार की नाकामियों के बारे में भी आम जनता को जागरूक कर रहे है। इसके अलावा वह प्रदेश कांग्रेस सरकार की नीतियों का भी प्रचार करने में जुट गया है। जिला लाहौल स्पीति से संबंध रखने वाले राजेंद्र कारपा उर्फ बाबू छात्र राजनीति से जुड़े और कांग्रेस पार्टी के लिए शुरू से ही समर्पित रहे हैं। ऐसे में राजेंद्र कारपा उर्फ बाबू का नाम भी लाहुल स्पीति से उपचुनाव के लिए सामने आया है। इससे पहले राजेंद्र कारपा 2012 में भी लाहौल स्पीति से निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। उस समय भी उन्हें जनता का काफी सहयोग मिला था। उस दौरान भी वह बहुत कम वोटो से हारे थे। वही, कुल्लू कॉलेज में भी साल 1983 से लेकर 85 तक छात्र राजनीति में कैंपस प्रेसिडेंट रहे। उसके बाद यूथ कांग्रेस में भी प्रेसिडेंट के पद पर तैनात रहे और साल 2001 में जिला परिषद के सदस्य भी नियुक्त हुए। वहीं 2009 में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के रूप में भी इन्होंने कार्य किया और उसके बाद साल 2011 में इन्हें कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष का कार्यभार भी सोपा गया। ऐसे में जिला लाहौल स्पीति में पहली बार होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवारों की लिस्ट भले ही काफी लंबी है। अब पार्टी हाई कमान किसे अपना उम्मीदवार घोषित करती है यह कुछ दिनों में तय होगा। लेकिन संगठन की ओर से दी गई मंत्री जगत सिंह नेगी और सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर को जिम्मेदारी के बाद लाहौल स्पीति से उपचुनाव में किस उम्मीदवार को उतारा जाएगा। यह बात अभी सामने आनी है । सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि बीते दिन हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि पार्टी के ही कार्यकर्ता को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा और कुछ दिनों में कांग्रेस पार्टी के द्वारा इस बात पर फैसला लिया जाएगा। लाहौल स्पीति में कांग्रेस काफी मजबूत हैं और भाजपा के प्रत्याशी को यहां हार का सामना करना होगा।