जल शक्ति विभाग को मिले 15 ड्राफ्टसमैन
प्रमुख अभियंता ने की अधिसूचना जारी
बार कम होने से 15 जूनियर ड्राफ्ट्समैनो को मिली पदोन्नति
मंडी 16 मार्च
जल शक्ति विभाग को लंबे अरसे के उपरांत 15 ड्राफ्टसमैन मिले हैं। विभाग की प्रमुख अभियंता अंजू शर्मा ने शनिवार को 15 जूनियर ड्राफ्टसमैनो की पदोन्नति ड्राफ्ट्समैन के पदों पर करने की अधिसूचना जारी कर दी है। जूनियर ड्राफ्टसमैनों को यह पदोन्नति बार कम होने से मिली है। प्रमुख अभियंता की ओर से पदोन्नति के आदेश मिलते ही संबंधित जूनियर ड्राफ्टसमैनो ने ड्राफ्टसमैन के पद पर विधिवत रूप से अपनी-अपनी ड्यूटी भी शनिवार को ही ज्वाइन कर ली है।
बॉक्स
जल शक्ति विभाग में जूनियर ड्राफ्टसमैन से ड्राफ्टसमैन के पद पर पदोन्नति के लिए सन 1986 से 12 साल की नियमित समय अवधि की बार लगी हुई थी जिससे इस कैडर के कई कर्मचारी बिना पदोन्नति के ही 15 ..16 वर्ष विभाग को अपनी सेवाएं देने के उपरांत रिटायर हो गएहै । विभाग में ड्राइंग ब्रांच में इस कैडर की हालत इतनी खराब होकर रह गई थी कि प्रदेश में कुल स्वीकृत ड्राफ्टसमैन के 166 पदों में से 165 पद वर्तमान में रिक्त चले हुए थे। प्रदेश सरकार के 12 साल की बार को 5 वर्ष कम कर 7 वर्ष करने पर 15 कर्मचारियों को पदोन्नति मिली है। अब विभाग के पास कुल 16 ड्राफ्टसमैंन हो गए हैं तथा भविष्य के लिए पदोन्नति का रास्ता खुल गया है।
बॉक्स
12 साल की वार को काम करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश ड्राफ्टसमैन एसोसिएशन पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रही थी कैडर की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसोसिएशन के आग्रह पर प्रदेश सरकार ने इस बार को 5 वर्ष काम करने का दो सप्ताह पहले निर्णय लिया था जिसके आधार पर अब यह पदोन्नति आदेश जारी हुए हैं।
बॉक्स
एसोसिएशन ने जताया आभार
जूनियर ड्राफ्टसमैन से ड्राफ्टसमैन के पद पर पदोन्नति आदेश जारी करने पर हिमाचल प्रदेश ड्राफ्टसमैन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना,अतिरिक्त मुख्य सचिव जल शक्ति विभाग ओंकार शर्मा तथा प्रमुख अभियंता अंजू शर्मा का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ड्राफ्टसमैन कैडर कि इस समस्या का समाधान कर बहुत बड़ा कार्य किया है। इसके लिए एसोसिएशन सदैव प्रदेश सरकार की आभारी रहेगी।
बॉक्स
प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने पर हमने जेडीएम की पदोन्नती ड्राफ्टसमैन के पद पर करने के आदेश जारी कर दिए हैं तथा पदोन्नत होने वाले इन कर्मचारियों को जहां वे वर्तमान समय में कार्यरत थे वही ज्वाइन करने के आदेश जारी किए हैं ताकि इन कर्मचारियों को कोई परेशानी ना हो।
अंजू शर्मा
प्रमुख अभियंता
जल शक्ति विभाग हिमाचल प्रदेश।
