9 मार्च 2024
जनक राज शर्मा, भराड़ी
दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी की मासिक बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया । समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आजकल बुजुर्ग माता-पिता को अनदेखा किया जा रहा है ।जो कि आजकल की युवा पीढ़ी को संस्कार युक्त शिक्षा की जरूरत है । ताकि आने वाले समय में बच्चे अपने माता-पिता की देखभाल कर सके और मोबाइल का कम से कम प्रयोग किया जाना चाहिए । मोबाइल के प्रयोग से दिन प्रतिदिन चिड़चिड़ापन बढ़ता जा रहा है । जोकि बहुत घातक साबित हो सकता है ।
समिति की बैठक में नए सदस्य में सेवानिवृत्ति डीपी राजेंद्र सिंह ठाकुर गांव लौहट ने सदस्यता ग्रहण की और दो लोगों को 105100 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई । जिन में नरैणी देवी पत्नी रामदास गांव लढयाणी को बीमारी के चलते 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई और प्रमिला देवी गांव लदरौर की बेटी की शादी के लिए 5100 रुपए कन्यादान स्वरूप सहयोग राशि दी गई । समिति के महासचिव जे के शर्मा ने समिति की कार्यप्रणाली व अन्य गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया ।
समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा ने नए सदस्य राजेंद्र सिंह ठाकुर का समिति में आने पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया और साथ में सभी सदस्यों से आग्रह किया कि समिति की बैठक में बढ़-चढ़कर भाग ले । ताकि समिति की पारदर्शिता को जान सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहायता की जा सके । इस मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी , उप प्रधान ज्ञानचंद भारद्वाज , कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, महासचिव जे के शर्मा , हंसराज शर्मा , रूप सिंह ठाकुर , सरवन सिंह चौहान , सुरेश शर्मा , डॉ राजकुमार शर्मा , अमर सिंह ठाकुर , जोगिंदर सिंह ठाकुर , हरिराम शर्मा , लालाराम , देवराज शर्मा , दामोदर राम शर्मा , रमन शर्मा , कुसुम लता , कुलवंत सिंह , दीनानाथ शर्मा , रूपलाल धीमान , जगन्नाथ शर्मा ,परमानंद ठाकुर , प्रेम सिंह ठाकुर , दयालु राम , कर्म सिंह राय , जगरनाथ ठाकुर , प्रेस सचिव जनक राज शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।