9 मार्च 2024
राजेश रनौत, घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल के तहत पड़ने वाले दबयानी गावँ में महाशिवरात्रि पर्व पर सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग रमेश रत्न के घर भव्य जागरण का आयोजन हुआ।शिवाय एन्ड ग्रुप द्वारा महामाई का भव्य जागरण किया गया।महाशिवरात्रि पर्व उपलक्ष्य में यह जागरण आयोजित करवाया गया।शिवाय एन्ड ग्रुप ने माता रानी की भेंटों से मौहाल भक्तिमय कर दिया ,गणेश वंदना से जागरण की शुरुआत हुई ,फिर भगवान शिव ,हनुमान ,बाबा नाहर सिंह ,भगवान कृष्ण की मधुर भेंटों से पंडाल में उपस्थित भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया।शिव भगवान की भव्य झांकी व बाबा बालक नाथ,राधा कृष्ण व महामाई की झांकिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।उसके बाद तारा रानी की कथा सुनाई गई व महामाई को भोग लगाकर जागरण का समापन हुआ।इस अवसर पर निक्की देवी राजेन्द्र रत्न,सुरेंद्र रत्न,अनिल रत्न,अरुण रत्न,अमित रत्न, सार्थक रत्न,सुषमा,राजकुमारी,सुचेता सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।