शहीद अंकुश ठाकुर सिपाही सेवा मेडल चैरिटेबल ट्रस्ट ने सुलखान की दिव्यांग लड़की को प्रदान की आर्थिक सहायता
26 फरवरी 2024
जाहू
शहीद अंकुश ठाकुर सिपाही सेवा मेडल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पगेड़ा पंचायत के गांव सुलखान की एक दिव्यांग लड़की को आर्थिक सहायता प्रदान की गई । शहीद अंकुश ठाकुर चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले एक वर्ष से लगातार सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहा है और गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है इसी कड़ी में दिव्यांग भावना को ट्रस्ट की ओर से ₹11000 की आर्थिक मदद प्रदान की गई है। वहीं इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्षा उषा रानी ने बताया कि किसी भी गरीब असहाय परिवार को अगर किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद की जरूरत है तो वह ट्रस्ट से संपर्क कर सकते हैं जिसके लिए नंबर है 7018911042 ,9817229192 ।वही इस अवसर पर ट्रस्ट की ट्रस्टी उषा रानी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार,जरनल सेक्रेटरी शिव प्रकाश फाइनेंशियल सेक्रेटरी प्रदीप शर्मा,सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, निशा कुमारी शर्मा, रीना कुमारी इस अवसर पर मौजूद रहे।
