प्रेस क्लब आफ आनी ने जीता चेर्टी मैच
मेन आफ दी मैच युवराज हैप्पी बने
लोकेशन चमन शर्मा आनी
आनी 25 फ़रवरी रॉयल क्रिकेट कप में रविवार को एक चेयरटी मैच खेला गया जिसमें जिज्ञासा फाउंडेशन निथर टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 10 ओवरो में 56 रन बनाए इसके जबाब में प्रेस क्लब आफ आनी टीम ने 7 ओवरो में 2 विकते खोकर 57 रन बनाए मेन आफ दी मैच प्रेस क्लब आफ आनी टीम के खिलाड़ी युवराज हैप्पी को मिला इस तरह प्रेस क्लब आनी टीम जीती। मैच के मुख्यातिथि एस डी एम नरेश वर्मा ने कहा की युवा देश और समाज में बेहतरीन कार्य कर रहे है गांव के हर खिलाडी खेल भावना से रॉयल क्रिकेट कप में खेल रहे है। नशे जैसी बुराई से दूर रहकर खेलो में बढ़चड कर भाग ले रहे है। बेस्ट खिलाडी का पुरस्कार कप्तान हरीकृष्णन शर्मा,उप कप्तान जितेंद्र गुप्ता,नवल ठाकुर,चमन शर्मा,दिनेश,इंद्र ठाकुर,हितेश भारती,राकेश बिन्नी,कोच शिवराज शर्मा,प्रधान संदीप ठाकुर,जिज्ञासा संस्था के संजीब,प्रदीप,प्रवीण,देवेंद्र,सुरजीत ठाकुर,सहित आनी और निथर के खिलाडी शामिल थे।
