22 फरवरी 2024

शिरोमणि संत रविदास जी की शोभा यात्रा की रवानगी रिबन काटकर कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर ने रामदरबार फ़ेज दो से की और सभी को बहुत बहुत बधाई दी । उन्होंने कहा कि संत रविदास बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। उन्होंने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ-साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। और झूटे आडम्बरों का खंडन करते थे उन्होंने कर्म ही पूजा है और राज ऐसा होना चाहीय जहाँ छोटा बड़ा एक समान होना चहिये हमको सबको एकसमान समझाना चहिये इसमें कमलेश बनारसी दास पूर्व मेयर और मन्दिर अध्यक्ष विकास बसिया जी और अशोक कुमार चरण दास अनारकली सुमन कमलेश सहित बहुत श्रद्धालु शामिल हुऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *