21 फरवरी 2024

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

उप तहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत भपराल के गांव सठाणी में लगभग 26 वर्षों के बाद हाई कोर्ट से फैसला हुआ। गांव सठाणी के रतन लाल ने बताया कि लगभग 26 वर्षों से कोर्ट में केस चल रहा था । हाईकोर्ट का फैसला उनके हक में हुआ और हाईकोर्ट के आदेशानुसार जिसको लेकर मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के समक्ष दो कमरे पक्का मकान तोड़ा गया । जिसे पूरी तरह से गिराया गया और वहां से पूरा मालवा हटा दिया गया । दूसरे पक्ष द्वारा यह जमीन जमीन मालिक के बाद दूसरी पार्टी से खरीदी गई थी । जोकि नंबर सही न होने के कारण रतनलाल के हक में फैसला हुआ था । जिसके चलते मकान गिराया गया और रतनलाल ने इस पर अपना कब्जा कर लिया । पुलिस भराड़ी की टीम और उप तहसील भराड़ी से नायब तहसीलदार , पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य लोग इस मौके पर मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *