*अधिकारियों को एकीकृत कीट प्रबंधन बारे किया प्रशिक्षित*

सुंदरनगर, 14 फरवरी 2024।
कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुन्दरनगर में परियोजना निदेशक जायका हमीरपुर फेज़-ll के सौजन्य से “एकीकृत कीट प्रबंधन” विषय पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण केन्द्र सुन्दरनगर की प्रधानाचार्य डॉ प्राची, उप प्रधानाचार्य डॉ हितेन्दर सिंह तथा सभी प्रशिक्षण अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी व प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समन्यवक डॉ मीना ने बताया कि 12 फरवरी से शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग के 21 कृषि प्रसार अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ हितेन्दर सिंह, डॉ मीना, डॉ बी०एस० देओल, डॉ बी० डी० शर्मा, डॉ नरेश कुमार, डॉ भारत भूषण द्वारा अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को प्राकृतिक खेती के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कीटनाशक, कवकनाशी तैयार करने की विधि, कीटनाशी दवाइयों के अलावा कीट पतंगों को विभिन्न प्रकार के फिरोमिन ट्रैप के द्वारा रोकथाम बारे तथा मुख्य फसल के चारो ओर ट्रैप फसलों के द्वारा कीट पतंगों को रोकने बारे जानकारी दी गई। साथ ही समूह दृष्टिकोण के माध्यम से अप्रिय खरपतवार प्रबंधन, अनाज, दालें, सब्जियों में महत्वपूर्ण खरपतवार और आईपीएम के माध्यम से उनका प्रबंधन, कृषि-पारिस्थितिकी प्रणाली विश्लेषण पर आधारित कृषि में आईपीएम की भूमिका, अनाज, दालों और सब्जियों के महत्वपूर्ण कीटों की पहचान और एकीकृत प्रबंधन पद्धतियाँ तथा कृंतक प्रबंधन,आईपीएम में मृदा स्वास्थ्य और मृदा प्रबंधन अभ्यास बारे चर्चा की।
कृषि अधिकारियों को ग्राम बरोटी के किसान मस्त राम के खेतों का भ्रमण भी करवाया गया जहां पर प्राकृतिक खेती के अंतर्गत प्रदर्शन क्षेत्र में गेहूं-मटर और गेहूं- मसर की मिश्रित फसल लगाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *