सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक
12 फरवरी 2024
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ में रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपमंडला अधिकारी घुमारवीं श्री गौरव चौधरी जी ने की,इस बैठक में पिछले साल के खर्चों का ब्यौरा दिया गया, 2022, 23 में कुल 142478 रुपए प्राप्त हुए तथा 31/1/2024 तक 383259 रुपए का बजट प्राप्त हुआ और खर्चा 2022,23 में 163547.00 रुपए तथा 2023,24तक 213709.00रुपए हुआ इस साल के लिए मरीजों के लिए जरूरी दवाइयां खरीदने, डेंटल केयर के लिए जरूरी इंस्ट्रूमेंट खरीदने के लिए,हॉस्पिटल की नई और पुरानी बिल्डिंग की रिपेयर के लिए प्रस्ताव पारित किया गया,इसके साथ ही विभाग द्वारा चलाए गए प्रोग्राम्स की भी जानकारी दी गई ,इस बैठक में एसएमओ घुमारवीं डॉक्टर आशुतोष शर्मा ,डॉक्टर उजयंत,सुप्रेंटेंडेंट श्रीमति सुचेता शर्मा, बाबू लोकेश,लीला शर्मा विभिन्न विभागों से आए हुए कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।