ऋग्वेद ऑटोमोबाइल में जावा क्लासिक 350 की लॉन्चिंग

नेरचौक, 8 फरवरी

जावा येजदी के नए मॉडल जावा क्लासिक 350 की लॉन्चिंग ऋग्वेद ऑटोमोबाइल बगला में विधिपूर्वक की गई लॉन्चिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अमित भाटिया सीएमडी फिट ऑफ फायर स्टूडियो और फाउंडेशन आईकॉन ने उपभोक्ता को चाबी भेंट कर की। अमित भाटिया ने बताया कि जावा येजदी मोटरबाइक युवा पीढ़ी की पहली पसंद है पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के लिए यह एक दमदार बाइक है प्रबंधक भोपाल जमवाल ने बताया कि जावा क्लासिक 350 बेहद आकर्षक तीन कलरों में उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगी उन्होंने जावा क्लासिक 350 की खूबियां बताते हुए कहा कि इस मोटर बाइक में छ: गियर की है माइलेज 36 किलोमीटर प्रति लीटर है लॉन्चिंग के दौरान पांच उपभोक्ताओं को जावा क्लासिक 350 प्रदान की गई और इस मॉडल की 20 बुकिंग भी हो चुकी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *